सरकारी कार्य में बाधा डालने वाले पिता-पुत्र गिरफ्तार
DESK THE CITY NEWS
पौड़ी। पौड़ी पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा डालने और सरकारी वाहन को नुकसान पहुंचाने के आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार 29 जुलाई को मनोहर सिंह नेगी नायब तहसीलदार, तहसील कोटद्वार द्वारा कोतवाली कोटद्वार पर तहरीर दी गई की मानपुर कोटद्वार में रास्ते पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने के दौरान विजयपाल सिंह एवं उनके पुत्र अमित खत्री निवासी-मानपुर कोटद्वार द्वार अन्य चार पांच व्यक्तियों के साथ मिलकर सरकारी कार्य को रोकने,मेरे साथ गाली गलौज करने व जान से मारने की धमकी दी गई साथ ही सरकारी वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया। नायब तहसीलदार कोटद्वार द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर कोतवाली कोटद्वार में उत्तराखण्ड लोक सम्पत्ति निवारण अधिनियम पंजीकृत किया गया। प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार रमेश तनवार के नेतृत्व में त्वरित कार्यवाही करते हुए कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले दोनों अभियुक्तों विजयपाल तथा उसके पुत्र अमित खत्री निवासी-मानपुर कोटद्वार पौडी गढवाल को गिरफ्तार कर लिया।