किसानों ने सिंचाई नाले से अवैध कब्जा हटाकर किया मुक्त

हरिद्वार। ज्वालापुर, रानीपुर झाल क्षेत्र में किसानों ने अंग्रेज़ी शराब के ठेके के पास सिंचाई विभाग के 12 फुट चौड़े नाले पर किए गए अवैध कब्जे को जेसीबी की मदद से हटाकर नाले को मुक्त कराया। दबंग व्यक्ति द्वारा पिलर खड़े कर नाले को अवरुद्ध किए जाने से सिंचाई प्रभावित हो रही थी। विभाग और उच्च अधिकारियों को कई बार शिकायत देने के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, इसलिए किसानों ने स्वयं पहल करते हुए नाला साफ कराया। इस कार्रवाई में उपस्थित किसान और ग्रामीणों में विशेष चौहान, शिवकुमार, वसीम, मनोज गुप्ता, मनीष चौहान, शमीम अहमद, नवीन चौधरी, पवन चौहान, राकेश चौहान सहित अन्य शामिल थे।