गन्ना मूल्य 405 रुपये घोषित होने पर किसानों और संगठनों में खुशी

गन्ना मूल्य 405 रुपये घोषित होने पर किसानों और संगठनों में खुशी

oplus_131072

हरिद्वार। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व गन्ना मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि उत्तर प्रदेश की तुलना में उत्तराखंड में गन्ना मूल्य पाँच रुपये अधिक घोषित किया गया है, जिससे प्रदेश के किसानों में खुशी की लहर है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किसानों, जनप्रतिनिधियों से संवाद कर उनकी मांगों पर सकारात्मक निर्णय लेते हुए अगेती गन्ने का मूल्य 405 रुपये और पछेती का 395 रुपये प्रति क्विंटल घोषित किया है।
डामकोठी में आयोजित पत्रकारवार्ता में स्वामी यतीश्वरानंद ने बताया कि 25 नवम्बर को हरिद्वार के किसानों व जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री से मिलकर मूल्य वृद्धि की मांग रखी थी, जिस पर उन्होंने त्वरित निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि इकबालपुर चीनी मिल बंद रहने के कारण वैकल्पिक रूप से नई मिल स्थापित करने का प्रस्ताव दिया गया है। मुख्यमंत्री ने इसे घोषणा में शामिल करते हुए सर्वे के बाद आवश्यक कार्यवाही का भरोसा दिया है। इकबालपुर नहर निर्माण तथा रायसी कनखल सड़क (22 किमी, लागत लगभग 200 करोड़) पर भी कार्य शीघ्र शुरू होने की उम्मीद जताई गई। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री धामी किसानों की हर समस्या संवेदनशीलता से सुनते हैं और आश्वासन नहीं, बल्कि सीधे कार्य शुरू कराते हैं। पूर्व सरकारों में भुगतान समय पर नहीं हो पाता था, जबकि वर्तमान सरकार में मूल्य घोषित होते ही भुगतान प्रक्रिया शुरू कर दी जाती है। इकबालपुर मिल के गन्ना केंद्रों को डोईवाला, लक्सर और लिब्बरहेड़ी चीनी मिलों में शिफ्ट किया गया है, जिससे किसानों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी। विधायक आदेश चौहान ने गन्ना मूल्य वृद्धि पर मुख्यमंत्री व गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा का आभार जताया। प्रेसवार्ता में जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा, डॉ. जयपाल सिंह चौहान, सुनील सैनी, पूर्व विधायक संजय गुप्ता सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *