कृषि व सहकारिता के संयुक्त प्रयासों से आत्मनिर्भर बन रहा किसान: सुबोध उनियाल

कृषि व सहकारिता के संयुक्त प्रयासों से आत्मनिर्भर बन रहा किसान: सुबोध उनियाल


पौड़ी। अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के उपलक्ष्य में श्रीनगर के आवास विकास मैदान में आयोजित नौ दिवसीय सहकारिता मेला रविवार को किसानों और महिला समूहों की उत्साही भागीदारी से जीवंत रहा। मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल और विशिष्ट अतिथि सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने जिले के 156 किसानों को 2 करोड़ 21 लाख 50 हजार रुपये का ब्याजमुक्त ऋण वितरित किया। यह राशि पंडित दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना के अंतर्गत दी गई।
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि कृषि और सहकारिता विभाग के संयुक्त प्रयासों से प्रदेश का किसान आत्मनिर्भर बन रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के नेतृत्व में उत्तराखंड का सहकारी मॉडल देश के लिए उदाहरण बन रहा है। डॉ. रावत ने बताया कि राज्य सरकार लघु एवं सीमांत किसानों को 1 लाख तक फसली ऋण और 5 लाख तक पशुपालन व मशरूम उत्पादन के लिए ब्याजमुक्त ऋण उपलब्ध करा रही है।
इफको अध्यक्ष दिलीप संघाणी ने कहा कि सहकारिता के क्षेत्र में उत्तराखंड देश के लिए मिसाल बन चुका है। कार्यक्रम में विधायक महंत दिलीप रावत सहित अनेक अधिकारी, किसान और महिला समूह उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *