सब्सिडी घोटाले के आरोपों को लेकर भड़के किसान, करन माहरा ने सरकार पर बोला हमला

देहरादून। किसानों और बागवानों की सब्सिडी रोकने के आरोपों को लेकर गांधी पार्क देहरादून में चल रहे धरने को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने समर्थन दिया।
उन्होंने भाजपा सरकार पर र्भ्ष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने किसानों को सेब, कीवी और अन्य बागवानी योजनाओं के सपने दिखाए, लेकिन सब्सिडी अब तक कागज़ों से बाहर नहीं आई। माहरा ने आरोप लगाया कि सरकारी दफ्तरों में 25 प्रतिशत ‘कट’ के बिना कोई भुगतान नहीं हो रहा और बागवान दफ्तरों के चक्कर लगाने को मजबूर हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि भ्रष्टाचार बंद कर सब्सिडी तुरंत जारी नहीं की गई तो आंदोलन विधानसभा तक पहुंचेगा।