धर्मनगरी में नकली शैंपू फैक्ट्री का भंडाफोड़, 15 लाख रुपये की खेप बरामद, तीन गिरफ्तार
हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र में पुलिस और ड्रग इंस्पेक्टर की संयुक्त टीम ने नकली शैंपू बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। छापेमारी में करीब 15 लाख रुपये मूल्य की नकली शैंपू की खेप बरामद की गई। मौके से तीन आरोपी हसीन, मोहसिन और शहबान को गिरफ्तार किया गया, जबकि एक आरोपी छत के रास्ते फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार, डेंसो चौक गंगोत्री एनक्लेव फेस-3 में मकान के अंदर हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड के क्लिनिक प्लस और सनसिल्क ब्रांड के नाम पर नकली शैंपू तैयार किया जा रहा था। पुलिस ने मौके से 32 पेटियां नकली शैंपू, 800 खाली बोतलें, लगभग 1350 लीटर कच्चा माल और शैंपू पैकिंग मशीन बरामद की।
पुलिस और ड्रग इंस्पेक्टर की मौजूदगी में आरोपियों से उनके लाइसेंस और कच्चे माल के रिकॉर्ड मांगे गए, लेकिन कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे नकली शैंपू बनाकर बाजार में बेचते थे।
पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट, ड्रग्स एवं अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया और जेल भेज दिया गया। फरार आरोपी की तलाश जारी है।
पुलिस अधिकारियों ने चेताया कि नकली और घटिया गुणवत्ता वाले उत्पादों के निर्माण और बिक्री पर कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि वे नकली या संदिग्ध ब्रांड के उत्पाद खरीदने से बचें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। इस अभियान से न केवल नकली उत्पादों की आपूर्ति रोकी गई बल्कि उपभोक्ताओं को होने वाले संभावित स्वास्थ्य जोखिम से भी सुरक्षा सुनिश्चित की गई।