दुकानदार की सतर्कता से फर्जी खाद्य सुरक्षा अधिकारी चढ़े पुलिस के हत्थे

दुकानदार की सतर्कता से फर्जी खाद्य सुरक्षा अधिकारी चढ़े पुलिस के हत्थे

 

 

देहरादून। ये पनीर नकली है, मक्खन से भी दुर्गंध आ रही है, अरे तुम्हारे पास फूड लाइसेंस है या ऐसे ही दुकान चला रहे हो। अभी चालान काटकर तुम्हें जेल भेज सकता हूं, पता है तुम्हें, कुछ ऐसा ही रौब विकासनगर में एक दुकान पर तीन युवक स्वयं को खाद्य सुरक्षा अधिकारी बताकर गाढ़ रहे थे, लेकिन दुकानदार युवकों को भांप गया और उसकी सतर्कता से तीनों पुलिस के हत्थे चढ़ गए।

 

 

सोम सिह पुत्र मेहर सिंह निवासी हर्बरटपुर ने थाना विकासनगर में तहरीर देकर बताया कि तीनो व्यक्तियो द्वारा उसकी दुकान स्थित पांवटा रोड हर्बटपुर पर पनीर की दुकान पर आकर अपने आप को खाद्य विभाग के अधिकारी बताकर दुकान पर पनीर और मक्खन चौक करने लगे तथा पनीर व मख्कन को नकली बताकर हमारे विरुद्ध कानूनी कार्यवाही का झांसा देकर मुझसे 3500 रुपये ले लिए।

 

 

जिसके बाद हमारे द्वारा खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय कुमार तिवारी से सम्पर्क करने पर पता चला की उक्त व्यक्तियो के द्वारा हमारे, साथ ठगी की है जिस पर मेरे द्वारा मनोज के साथ मिलकर पीछा किया तो यह लोग हमे अमित होटल लखनवाला पर मिल गये वहा भी ये लोग अमित से सैम्पलिंग के नाम पर पैसे लेने का प्रयास कर रहे थे जिस पर हमारे द्वारा उक्त तीनो को पकड लिया गया थाना लाया गया। पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम अमन पुत्र सोहन सिंह, धीरज पुत्र यशवन्त सिंह, विनोद पुत्र नरेन्द्र निवासीगण ग्राम कोलर थाना माजरा जिला सिरमौर हि0प्र0 बताए। तीनों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *