दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार, डीएम का निरीक्षण सफल

दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार, डीएम का निरीक्षण सफल


देहरादून। जिलाधिकारी सविन बसंल ने ऋषिपर्णा सभागार, कलेक्ट्रेट में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चकराता एवं त्यूनी के निरीक्षण अनुपालन की समीक्षा बैठक की।
बैठक में बताया गया कि चकराता में पंजीकरण एवं दवा वितरण हेतु अलग-अलग काउंटर के लिए प्रीफैब्रीकेटेड कक्ष की तकनीकी स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है और कार्य शीघ्र शुरू होगा। यहां दन्त अनुभाग की आरबीजी मशीन की मरम्मत हो गई है तथा प्रसव कक्ष हेतु डिलिवरी टेबल और एलईडी फोकस लाइट का आदेश निर्गत कर दिया गया है। साथ ही छोटे रोगी वाहन के लिए 12.56 लाख की लागत से बोलेरो नियो एम्बुलेंस उपलब्ध कराई गई है।
त्यूनी स्वास्थ्य केन्द्र में 500 एमएएच एक्स-रे मशीन की निविदा प्रक्रिया प्रगति पर है, नई अल्ट्रासाउंड मशीन का क्रय पूरा हो चुका है तथा डेड बॉडी डीप फ्रीजर उपलब्ध कराया गया है। यहां रेडियोलॉजिस्ट अब माह में दो दिन सेवाएं देंगे। भवन मरम्मत, शौचालय, डिलिवरी एवं पीएनसी कक्ष के विस्तार, रंग-रोगन, टाइलिंग और रोगियों के लिए तकियों व बैंचों की व्यवस्था की गई है।
जिलाधिकारी ने कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिकता है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मनोज शर्मा, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. दिनेश चौहान समेत संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *