व्यवस्थाओं का लिया जायजा लेकर जवानों का बढ़ाया हौसला
DESK THE CITY NEWS
पौड़ी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने सोमवार को श्री नीलकंठ कांवड़ मेले की सुरक्षा एवं व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने धरातल पर उतरकर मानिटरिंग करने के साथ कांवड़ यात्रा मार्गों, पार्किंग स्थलों, कंट्रोल रूम, बैरिकेडिंग पॉइंट्स, चिकित्सा सहायता केंद्रों एवं संवेदनशील स्थलों का भौतिक निरीक्षण करते हुए ड्यूटी में तैनात अधिकारियों एवं जवानों को लगातार आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान करते हुए उनका मनोबल भी बढाया जा रहा है।