शिविर में अनुपस्थित अधिकारियों से मांगा स्पष्टीकरण, एक दिन का वेतन काटने के निर्देश

शिविर में अनुपस्थित अधिकारियों से मांगा स्पष्टीकरण, एक दिन का वेतन काटने के निर्देश


उत्तरकाशी। न्याय पंचायत भेटियारा में आयोजित जन सेवा शिविर में अधिकारियों के उपस्थित रहने पर जिलाधिकारी ने स्पष्टीकरण मांगने के साथ ही एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं।  
इस दौरान जिलाधिकारी प्रशांत आर्य की अध्यक्षता एवं विधायक सुरेश चौहान की उपस्थिति में शिविर में आम जनमानस की समस्याओं की सुनवाई की गई। शिविर में कुल 640 से अधिक लोग उपस्थित रहे। मौके पर 27 लिखित शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 15 का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। शेष जटिल समस्याओं के लिए संबंधित विभागों को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए गए। विभिन्न विभागों ने राजस्व, ग्राम्य विकास, पंचायतीराज, समाज कल्याण, महिला-बाल कल्याण, खाद्य आपूर्ति, स्वास्थ्य, आयुष, मत्स्य, डेयरी एवं पशुपालन सेवाओं के तहत नागरिकों को लाभान्वित किया।


समस्याओं का हुआ समाधान, योजनाओं का मिला लाभ

पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। विकासखंड पौड़ी की न्याय पंचायत ल्वाली में मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत की अध्यक्षता में आयोजित बहुउद्देश्यीय शिविर में कुल 39 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 10 का मौके पर निस्तारण किया गया, जबकि शेष के त्वरित समाधान के निर्देश दिए गए। शिविर में 113 पात्र लाभार्थियों को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिला।


शिविर में शिकायतों का किया निस्तारण

रुद्रप्रयाग। विकासखंड अगस्त्यमुनि के राजकीय इंटर कॉलेज रतूड़ा में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में 80 से अधिक शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों के त्वरित समाधान के निर्देश संबंधित विभागों को दिए गए। विभिन्न विभागों के स्टॉलों के माध्यम से ग्रामीणों को जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।


137 लाभार्थियों को मिला योजनाओं का लाभ

पौड़ी। विकासखंड जयहरीखाल की न्याय पंचायत दुधारखाल में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में 25 शिकायतें दर्ज की गईं तथा 137 पात्र लाभार्थियों को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया। शिविर की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी रेखा आर्य ने की। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए संबंधित विभागों को समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए।

एसडीएम ने सुनी समस्याएं

श्रीनगर गढ़वाल। विकासखंड खिर्सू की न्याय पंचायत पोखरी में ब्लॉक सभागार में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में उपजिलाधिकारी नूपुर वर्मा ने लोगों की समस्याएं सुनी। शिविर में 24 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें से अधिकांश का मौके पर निस्तारण किया गया। नोडल अधिकारी रीना नेगी ने बताया कि विभिन्न विभागों के स्टालों के माध्यम से 238 पात्र लाभार्थियों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *