अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग सप्ताह के समापन पर उत्कृष्ट नर्सिंग अधिकारी हुए सम्मानित
ऋषिकेश। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), ऋषिकेश में मनाए जा रहे अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग सप्ताह के समापन अवसर पर संस्थान में उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने वाले नर्सिंग अधिकारियों को विशेष रूप से पुरस्कृत किया गया और उन्हें सम्मानित किया गया।
एम्स ऋषिकेश में पूरे सप्ताह चले इस कार्यक्रम के दौरान, संस्थान के नर्सिंग अधिकारियों की टीम ने स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति जन जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से कई रचनात्मक और ज्ञानवर्धक कार्यक्रम आयोजित किए। इन कार्यक्रमों में नुक्कड़ नाटक, पोस्टर प्रतियोगिताएं, प्रशिक्षण सत्र, रक्तदान शिविर और व्याख्यान जैसे विभिन्न आयोजन शामिल थे, जिनमें नर्सिंग कर्मियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि, आर.एम.एल अस्पताल दिल्ली की पूर्व नर्सिंग सुपरिन्टेन्डेंट और पद्मश्री से सम्मानित जया कुमारी चिकाला और एम्स ऋषिकेश की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर मीनू सिंह, डीन एकेडेमिक प्रोफेसर जया चतुर्वेदी, कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्रिंसिपल प्रोफेसर स्मृति अरोड़ा, डिप्टी नर्सिंग सुपरिटेन्डेंट जीनू जैकब, कमलेश चन्द्र बैरवा, पुष्पा रानी, जितेन्द्र वर्मा, वन्दना और ए.एन.एस अनुग्रह, जितेन्द्र सोलंकी, सीमा, अरुण रवि, टोनी सहित संस्थान के कई लोग मौजूद रहे।