मानकों के अनुसार तैयार हो क्षति के मूल्यांकन: अपर जिलाधिकारी

मानकों के अनुसार तैयार हो क्षति के मूल्यांकन: अपर जिलाधिकारी

DESK THE CITY NEWS

पौड़ी। अपर जिलाधिकारी अनिल गर्ब्याल की अध्यक्षता में मंगलवार को दैवीय आपदा में क्षतिग्रस्त सरकारी परिसंपत्तियों को लेकर बैठक आयोजित की गयी। बैठक में अपर जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि आपदा के अंतर्गत तात्कालिक कार्यों के लिये शासन द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप ही क्षति का मूल्यांकन तैयार किया जाय।
अपर जिलाधिकारी गर्ब्याल ने कहा कि जिन परिसंपत्तियों को दैवीय आपदा के दौरान क्षति पहुंची है,उनकी रिपोर्ट तत्काल तहसील या जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय में दर्ज कराएं।साथ ही उन्होंने निर्देश दिये कि सभी क्षतिग्रस्त कार्यों के भौगोलिक स्थिति युक्त छायाचित्र (जियो टैग फोटोग्राफ्स) अनिवार्य रूप से प्रस्तुत किए जाएं, ताकि समय रहते शासन को समुचित प्रतिवेदन भेजा जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि शासन से धन की स्वीकृति प्राप्त होते ही क्षतिग्रस्त कार्यों की निविदा प्रक्रिया तत्काल प्रारंभ की जाए।इसके अलावा उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि माह में दो बार संबंधित अधिकारियों के साथ आपदा उपरांत आवश्यकताओं का मूल्यांकन (पीडीएनए) की बैठक सुनिश्चित करें। बैठक में जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर,अधीक्षण अभियंता जल संस्थान प्रवीण सैनी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *