मुख्यालय में शीघ्र होगी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस उत्कृष्ठता केन्द्र की स्थापना

मुख्यालय में शीघ्र होगी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस उत्कृष्ठता केन्द्र की स्थापना

 

टिहरी। श्री देव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय बादशाहीथौल टिहरी गढ़वाल में लगभग 8 करोड़ 50 लाख की लागत से बने विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण उच्च शिक्षा मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत द्वारा किया गया। इस मौके पर डॉ0 धन सिंह रावत ने कहा कि विश्वविद्यालय कुलपति प्रो0 जोशी के नेतृत्व में चौमुखी विकास कर रहा है। कहा कि विश्वविद्यालय मुख्यालय में ए0आई0 लैब एवं भव्य ऑडिटोरियम का निर्माण जल्द करवाया जायेगा। ए0आई लैब के लिए विश्वविद्यालय को शीघ्र प्रस्ताव शासन को प्रेषित करने के निर्देश दिये साथ ही डॉ0 धन सिंह रावत ने कहा कि विश्वविद्यालय की बाउंड्रीवॉल तथा ऑडिटोरियम का प्रस्ताव भी शासन को उपलब्ध कराया जाय। उन्होने कहा कि विश्वविद्यालय में 10 से अधिक रोजगारपरक एवं व्यावसायिक पाठ्यक्रमों का निकट भविष्य में संचालन किया जाना आवश्यक है। इस मौके पर विधायक किशोर उपाध्याय, कुलपति प्रो0 एन0के0 जोशी, कुलसचिव दिनेश चन्द्रा, परीक्षा नियंत्रक प्रो0 सी0एस0 नेगी वित्त नियंत्रक एम0के0 पाण्डेय, सहायक कुलसचिव, प्रमोद बैंजवाल, विजय सिंह, प्र0 निजी सचिव कुलपति वरूण डोभाल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *