रुद्रप्रयाग में रूकवाई 20 वर्षीय बालक की सगाई

रुद्रप्रयाग। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग, रुद्रप्रयाग की सक्रिय टीम ने ऊखीमठ ब्लॉक में 20 वर्षीय नाबालिग बालक की सगाई रुकवाकर बाल विवाह रोकने की एक और मिसाल पेश की। टीम में परियोजना अधिकारी देवेश्वरी कुंवर, केंद्र प्रशासक रंजना गैरोला भट्ट, संरक्षण अधिकारी अरविंद सिंह और अन्य सदस्य शामिल रहे। परिजनों को चेतावनी दी गई कि 21 वर्ष की आयु से पूर्व विवाह कराना कानूनन अपराध है। विभाग द्वारा अब तक 22 बाल विवाह के मामले रोके जा चुके हैं। गौरतलब है कि इस मामले में बालिका बालिग है और बालक से आयु में बड़ी है।