संयुक्त अभियान चलाकर हटाया अतिक्रमण, जब्त किया सामान

देहरादून। एसएसपी देहरादून के निर्देश पर शहर में यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में सोमवार को परेड ग्राउंड के आसपास अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध यातायात पुलिस और नगर निगम की संयुक्त टीम ने अभियान चलाया।
परेड ग्राउंड के चारों ओर स्थित कनक चौक, ओरियंट चौक, लैंसडाउन चौक और दर्शनलाल चौक क्षेत्रों में फुटपाथ और सड़कों पर सामान फैलाकर अवैध रूप से कब्जा जमाए हुए ठेली-रेहड़ी संचालकों और दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान सार्वजनिक मार्ग और फुटपाथ पर अतिक्रमण कर यातायात बाधित कर रहे 20 व्यक्तियों का सामान जब्त कर नगर निगम की हिरासत में लिया गया। पुलिस ने चेतावनी दी कि सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि आमजन को सुगम यातायात और पैदल आवागमन में सुविधा मिल सके।