अभियान चलाकर हटाया अतिक्रमण
देहरादून। चौकी बाज़ार, विकास नगर की पुलिस टीम द्वारा नगर पालिका परिषद विकास नगर की टीम के सहयोग से विकास नगर बाज़ार क्षेत्र में अव्यवस्थित रूप से खड़ी रेहड़ी-ठेलियों एवं अतिक्रमण के विरुद्ध संयुक्त अभियान चलाया। साथ ही कई स्थानों पर गलत ढंग से खड़े किए गए वाहनों का भी चालान किया गया। इस संयुक्त कार्रवाई में यातायात बाधित करने वाले व्यापारियों एवं वाहन स्वामियों को चेतावनी दी गई तथा नियमानुसार जुर्माना लगाया गया।