अपने कार्य को निष्ठा, पारदर्शिता व संवेदनशीलता से करें कर्मचारी

हरिद्वार। डॉ. ललित नारायण मिश्र ने विकास भवन स्थित कार्यालय में मुख्य विकास अधिकारी के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण के बाद उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक कर कहा कि सभी अपने कार्य को निष्ठा, पारदर्शिता और संवेदनशीलता से करें।
उन्होंने निर्देश दिए कि विकास भवन में आने वाले प्रत्येक नागरिक की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता से किया जाए। किसी भी कार्य में कठिनाई आने पर अधिकारी सीधे सीडीओ से संपर्क कर समाधान प्राप्त कर सकते हैं। तत्पश्चात उन्होंने जिलाधिकारी मयूर दीक्षित से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।