बैठक में गौसेवा को बढ़ावा देने पर दिया जोर

बैठक में गौसेवा को बढ़ावा देने पर दिया जोर
 
 
 
उत्तराखंड प्रहरी ब्यूरो / प्रदीप कुमार,
पौड़ी। विकास भवन सभागार में शुक्रवार को गौवंश संरक्षण समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उत्तराखंड गौसेवा आयोग के अध्यक्ष राजेंद्र अणथ्वाल ने की। उन्होंने कहा कि गौवंश हमारी संस्कृति, कृषि और पर्यावरण का अभिन्न हिस्सा हैं।
बैठक में गौशालाओं की व्यवस्थाओं, आवारा पशुओं के संरक्षण, ईयर टैगिंग, बीमार पशुओं के उपचार और रात्रिकालीन दुर्घटनाओं से बचाव हेतु रेडियम बेल्ट लगाने जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। गौसेवा को सामूहिक जिम्मेदारी मानते हुए अधिकारियों को गौवंश को भोजन, पानी और चिकित्सा सुविधाएं समय पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। आयोग ने गौशालाओं में सोलर लाइट, लिफ्टिंग वैन और गोबर उपयोग हेतु मशीनें उपलब्ध कराने पर भी जोर दिया। बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रत्येक जनपद में समिति बनाकर गौ संरक्षण की निगरानी की जाएगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. विशाल शर्मा सहित संबंधित अधिकारी, नगर निकाय प्रतिनिधि एवं गौसेवा से जुड़े संगठन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *