पोषण युक्त भोजन से कुपोषण की रोकथाम पर जोर
देहरादून। बाल विकास परियोजना विकासनगर के अंतर्गत परिक्षेत्र बरोटीवाला के केदारवाला में मंगलवार को राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ज्येष्ठ प्रमुख गुलफाम अली ने की। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित महिलाओं और बच्चों को स्थानीय फल, सब्जियों तथा मोटे अनाजों को दैनिक भोजन में शामिल करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि संतुलित भोजन न केवल स्वास्थ्य को सुरक्षित रखता है बल्कि परिवार की पोषण संबंधी जरूरतों को भी पूरा करता है।