विनम्रता, कर्तव्यनिष्ठा और जन केंद्रित दृष्टिकोण पर दिया बल

चमोली। जनपद के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पंवार ने आज जनपद पुलिस के सभी राजपत्रित अधिकारियों, थाना/चौकी प्रभारियों और शाखा प्रभारी अधिकारियों के साथ परिचयात्मक व समीक्षा गोष्ठी की। उन्होंने कानून-व्यवस्था की स्थिति की जानकारी लेते हुए पुलिसिंग में विनम्रता, कर्तव्यनिष्ठा और जन-केंद्रित दृष्टिकोण को सर्वाेपरि रखने पर बल दिया। एसपी ने फरियादियों के साथ संवेदनशील व्यवहार और त्वरित शिकायत निस्तारण के निर्देश दिए। साथ ही पुलिस कर्मियों की समस्याओं के समाधान और टीम भावना से कार्य करने पर जोर दिया। उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई और राष्ट्रीय एकता दिवस की सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा भी की।