विधिक सहायता और पुनर्वास सेवाओं की गुणवत्ता पर दिया जोर

देहरादून। राजकीय बाल संप्रेक्षण गृह, गडोली में आयोजित किशोर न्याय बोर्ड की मासिक बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पौड़ी की सचिव एवं सिविल जज (सीनियर डिवीजन) नाज़िश कलीम ने प्रतिभाग किया। बैठक के बाद उन्होंने विधिक सहायता केंद्र, किशोर न्याय बोर्ड कार्यालय और बाल संप्रेक्षण गृह का निरीक्षण कर किशोरों को दी जा रही विधिक सहायता, परामर्श, पुनर्वास और मूलभूत सुविधाओं की समीक्षा की।
सचिव ने कहा कि किशोरों की सुरक्षा और पुनर्वास सर्वाेच्च प्राथमिकता है तथा गुणवत्तापूर्ण परामर्श और समयबद्ध विधिक सहायता सुनिश्चित की जाए। बैठक में श्रश्र ।बज, पुनर्वास योजनाओं और परामर्श सेवाओं पर विस्तार से चर्चा हुई। समारोह में प्रधान मजिस्ट्रेट प्रतीक्षा केसरवानी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।