औचक निरीक्षण में चेकिंग व जनजागरूकता पर दिया जोर

चमोली। पुलिसिंग व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक चमोली सुरजीत सिंह पंवार ने थाना पोखरी का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने थाना कार्यालय, मालखाना, हवालात, भोजनालय व आवासीय भवनों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की तथा सीसीटीवी कैमरों को हर समय सक्रिय रखने के निर्देश दिए। एसपी ने आपदा उपकरणों की जांच कर तत्परता सुनिश्चित करने, चेकिंग अभियानों को प्रभावी बनाने और अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही विद्यालयों में साइबर अपराध, नशा मुक्ति और महिला सुरक्षा पर जनजागरूकता अभियान चलाने पर जोर दिया। भोजनालय की व्यवस्था संतोषजनक पाए जाने पर कुक कुलदीप को नगद पुरस्कार दिया गया।