मुजफ्फरनगर का उभरता गैंग देहरादून में नेस्तनाबूद, घर का भेदी निकला मास्टर माइंड

मुजफ्फरनगर का उभरता गैंग देहरादून में नेस्तनाबूद, घर का भेदी निकला मास्टर माइंड


देहरादून। एसएसपी देहरादून के नेतृत्व में पुलिस ने पटेलनगर क्षेत्र में हुई लूट की घटना का खुलासा किया। 9 जनवरी को वादी शराफत के घर से 1,00,000 रुपये नगद और कुछ ज्वैलरी लूटने की घटना के बाद पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज, मुखबिर तंत्र और संदिग्धों की पहचान से 13-01-26 को तेलपुर चौक के पास 5 अभियुक्तों बुशरान राणा, आसिफ उर्फ बबलू, इरफान, राजकुमार उर्फ अनिल और वासिफ को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में पता चला कि मास्टर माइंड बुशरान राणा वादी की फुफेरी बहन का पति है। उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर जमीन के बयाने की धनराशि लूटने की योजना बनाई थी, लेकिन सौदा रद्द होने के कारण केवल नगद और ज्वैलरी प्राप्त हुई। अभियुक्तों के कब्जे से 91,950 रुपये नगद, 2 अवैध तमंचे (315 बोर), 4 जिन्दा कारतूस, 2 अवैध चाकू और 1 आलानकब बरामद हुआ। पुलिस टीम और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई से यह बड़ी सफलता मिली, जो देहरादून पुलिस की तेज़ और सक्रिय कार्रवाई का उदाहरण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *