वसंत इनक्लेव कालोनी में हाथियों के झूंड ने मचाया उत्पात
DESK THE CITY NEWS
देहरादून। रविवार देर रात देहरादून में हाथियों के आतंक से वसंत इनक्लेव नवादा देहरादून में लोग तब सहम गये जब हाथियों के एक झूंड ने अचानक धावा बोल दिया। लोग सोये हुए थे, अनन फानन में शोर गुल से जागे लोगों ने देखा की हाथी ने गाड़ियां तोड़ दी, गेट तोड़ डाले और ई रिक्शा को भी पटक दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे वन विभाग के कर्मियों ने पटाखे की आवाज से हाथियों के झूंड को जंगल की तरफ दौड़ाया। मौके पर अधिकारियों ने आश्वासन दिया की जो भी नुकसान हुआ उसकी भरपाई होगी और दो लोग जो घायल हैं उनका इलाज भी करवाया जायेगा।