मतदान अधिकारियों को दिया निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण
DESK THE CITY NEWS
रूद्रप्रयाग। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 के सफल संचालन हेतु प्रशिक्षण के दूसरे दिन जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतीक जैन की उपस्थिति में अगस्त्यमुनि स्थित क्रीड़ा हॉल में प्रथम मतदान अधिकारियों को निर्वाचन संबंधित सामान्य प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस दौरान 557 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। इसके साथ ही चुनाव मतदान के लिए बनाए जा रहे 336 पोलिंग केंद्र और विभिन्न गांवों में बनाए जा रहे पोलिंग बूथों को लेकर आवश्यक चर्चा की गई। इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर लोकेन्द्र बिष्ट एवं द्वितीय मास्टर ट्रेनर मनोज बिष्ट द्वारा निर्वाचन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी एवं प्रक्रियात्मक दिशा-निर्देशों से अधिकारियों को अवगत कराया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत, जिला विकास अधिकारी अनीता पंवार, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी दीप्ति चमोली, मतपेटी नोडल अधिकारी एवं जिला पंचायत राज अधिकारी प्रेम सिंह रावत,मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमेंद्र बिष्ट, जिला पूर्ति अधिकारी केएस कोहली उपस्थित रहे।