शिक्षा मंत्री ने किया राज्य पाठ्यचर्या की रूपरेखा का विमोचन

देहरादून। नई शिक्षा नीति-2020 के प्रावधानों को समाहित करते हुए एससीईआरटी द्वारा तैयार राज्य पाठ्यचर्या की रूपरेखा का विमोचन आज विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने देहरादून में किया। उन्होंने सड़क सुरक्षा नियमों पर आधारित जन-जागरूकता ऑडियो-वीडियो गीतमाला का भी लोकार्पण किया। डॉ. रावत ने कहा कि नई पाठ्यचर्या विद्यालयों की कार्य संस्कृति और प्रक्रियाओं में सकारात्मक बदलाव लाएगी तथा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध होगी। उन्होंने बताया कि पाठ्यचर्या में भारतीयता की भावना, कौशल विकास और व्यावसायिक शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया है। पिरूल-रिंगाल क्राफ्ट, मशरूम उत्पादन, फूलों की खेती और खाद्य प्रसंस्करण जैसे स्थानीय कौशल विषय छात्रों को रोजगारपरक दिशा देंगे। कला, खेल, स्वास्थ्य और शारीरिक शिक्षा को भी प्रमुखता दी गई है। कक्षा 11 से छात्रों को अपनी रुचि के विषय चुनने की स्वतंत्रता भी प्रदान की गई है। प्रभावी क्रियान्वयन के लिए 240 दिवसीय शैक्षणिक सत्र निर्धारित किया गया है। प्राथमिक स्तर पर कक्षा 3-5 में 6 विषय, उच्च प्राथमिक में 9 विषय और माध्यमिक स्तर पर 10 विषयों का अध्ययन कराया जाएगा। कार्यक्रम में निदेशक एससीईआरटी वंदना गर्ब्याल सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।