ई-केवाईसी लैंड सीडिंग व आधार सीडिंग के कार्याे में तेजी लाएं अधिकारी: डीएम

ई-केवाईसी लैंड सीडिंग व आधार सीडिंग के कार्याे में तेजी लाएं अधिकारी: डीएम

 

पौड़ी। कृषि विभाग के तत्वावधान में जिला कार्यालय स्थित एनआईसी कक्ष में आयोजित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने मुख्य कृषि अधिकारी को निर्देश दिये कि योजना के तहत लंबित ई-केवाईसी,लैंड सीडिंग व आधार सीडिंग के मामलों की दैनिक रूप से मॉनिटरिंग हेतु एक टेक्निकल कंट्रोल रूम स्थापित करना सुनिश्चित करें।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने ई-केवाईसी के लंबित 1093 मामलों, लैंड सीडिंग के 443 व आधार सीडिंग के 3294 लंबित मामलों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य कृषि अधिकारी को मामलों के निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश दिये। लंबित प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने मुख्य कृषि अधिकारी को निर्देशित किया कि टेक्निकल कंट्रोल रूम के माध्यम से प्रत्येक गांव की प्रगति की समीक्षा की जाए और समस्याओं के समाधान हेतु तत्काल एक्शन लिया जाय।

बैठक में अपर जिलाधिकारी अनिल गर्ब्याल, उपजिलाधिकारी पौड़ी रेखा आर्य, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, मुख्य कृषि अधिकारी डॉ.वी.के.यादव सहित अन्य क्षेत्रीय अधिकारी वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे।

 

 

निजी वाहनों में सवारियां ढोने पर होगी कड़ी कार्रवाई पौड़ी।  जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने गुरुवार को एनआईसी कक्ष में सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक में स्पष्ट निर्देश दिये कि निजी वाहनों में सवारियों को ढ़ोने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने परिवहन विभाग को नैनीडांडा,धुमाकोट और थलीसैंण क्षेत्रों में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए वाहन संचालकों की वर्कशॉप आयोजित करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिये कि जिन क्षेत्रों में दुर्घटनाएं अधिक हो रही हैं, वहां चेतावनी साइन बोर्ड और क्रैश बैरियर तत्काल लगाए जाएं। बैठक में आरटीओ अरविंद पांडे, लोनिवि के अधिशासी अभियंता विवेक सेमवाल, एआरटीओ शशि दुबे, डीडीएमओ दीपेश काला समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *