अवैध संबंध ​के दौरान महिला नेता ने वीडियो बनाकर युवक को किया ब्लैकमेल, कई बार दी मोटी रकम, फिर कर दी हत्या, सूटकेश में पेक कर फेंक दिया शव

कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल की हत्या के आरोप में गिरफ्तार सचिन पुलिस पूछताछ में कई खुलासे किए हैं। सचिन ने पुलिस को बताया कि हिमानी की हत्या उसके घर पर ही की गई थी। उसने पुलिस के सामने कई खुलासे किए हैं।
हरियाणा के रोहतक में कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल की हत्या करने वाला बहादुरगढ़ का सचिन (30) गिरफ्तार कर लिया गया है। दिल्ली पुलिस की बाहरी जिला पुलिस और हरियाणा के रोहतक की सांपला पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की है। सचिन को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी बहादुरगढ़ के नजदीकी के गांव खैरपुर का रहने वाला है। पुलिस पूछताछ में सचिन ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। आइए जानते हैं कि सचिन ने अब तक पुलिस के सामने क्या-क्या खुलासे किए हैं।
पुलिस ने कातिल सचिन के पास से हिमानी का मोबाइल फोन और ज्वेलरी भी बरामद कर ली गई है। सूत्रों के मुताबिक प्रारंभिक पूछताछ में कातिल सचिन ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। सचिन ने पुलिस को बताया कि हिमानी की हत्या उसके घर पर ही की गई थी। हत्या के बाद वह अपनी दुकान पर गया। इसके बाद वापस हिमानी के घर आया।
फिर हिमानी का शव सूटकेस में डाला। सूटकेस को पहले रिक्शा फिर बस से सांपला स्टैंड पर ले गया। यहां उसने सूटकेस को फेंक दिया और फरार हो गया। आरोपी सचिन कांग्रेस नेता हिमानी के साथ काफी समय से रिलेशनशिप में था। दोनों की दोस्ती सोशल मीडिया के जरिए हुई थी।
सचिन ने खुद को हिमानी का ब्वॉयफ्रेंड भी बताया है। हरियाणा पुलिस सूत्रों ने दावा किया है कि हिमानी और सचिन एक दूसरे को करीबन एक साल से जानते थे। सचिन हिमानी से मिलने उसके घर भी जाता था और वहां रुकता था।
सचिन ने पुलिस को बताया कि दोनों के बीच संबंध भी बने। हिमानी ने संबंधों की वीडियो बना ली थी। हिमानी वीडियो के जरिए सचिन को ब्लैकमेल कर रही थी। हिमानी को कई लाख रुपये देने की बात भी सामने आ रही है। आरोपी यह भी बताया कि दो मार्च को निकाय चुनाव होने थे, उससे पहले हिमानी ने उसे अपने घर बुलाया था।
हिमानी सचिन से रुपये मांग रही थी, सचिन ने उसे काफी समझाया, लेकिन हिमानी नहीं मनी। इस पर उसने घर में मोबाइल चार्जर के तार से गला घोंटकर हत्या कर दी।
माता-पिता से अलग रहता है सचिन
सचिन कणोंदा गांव में मोबाइल रिपेयरिंग शॉप चलाता है। एक साल पहले उसने दिल्ली के नांगलोई में मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान की थी। आरोपी सचिन एक ही घर में माता-पिता से अलग पत्नी बच्चों के साथ रहता है। हालांकि वह अपने मां बाप का इकलौता बेटा है। उसकी एक छोटी बहन है, जिसकी शादी हो चुकी है।
ये था मामला
रोहतक के सांपला कस्बे के बस स्टैंड पर एक सूटकेस में एक मार्च की सुबह कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल का शव मिला था। राहगीरों की नजर जब सूटकेस पर पड़ी तो पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और सूटकेस को खोला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *