चमोली पुलिस की सतर्कता से थराली क्षेत्र से गुमशुदा दो नाबालिग सकुशल बरामद

चमोली/श्रीनगर गढ़वाल। जनपद में नाबालिगों के गुमशुदा होने की घटनाओं को पुलिस द्वारा अत्यंत गंभीरता से लेते हुए त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। हाल ही में दो अलग-अलग मामलों में नाबालिगों के गुमशुदा होने की सूचना प्राप्त होते ही पुलिस अधीक्षक चमोली सुरजीत सिंह पँवार ने तत्काल संज्ञान लेते हुए विशेष पुलिस टीमों का गठन कर उन्हें तलाश हेतु रवाना किया।
प्रकरण-1
राजस्व उप निरीक्षक क्षेत्र तलवाड़ी के अपराध संख्या बीएनएस से संबंधित 14 वर्षीय नाबालिग की गुमशुदगी की सूचना पर तत्काल टीम गठित की गई। गठित पुलिस टीम द्वारा सीडीआर एवं मोबाइल लोकेशन का विश्लेषण करते हुए गहन तलाश अभियान चलाया गया। लगातार प्रयासों के फलस्वरूप नाबालिग को कोतवाली ऋषिकेश क्षेत्र से 13 दिसंबर को पूर्णतःसकुशल बरामद किया गया। आवश्यक कानूनी औपचारिकताओं के उपरांत नाबालिग को उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। पुलिस टीम,अपर उपनिरीक्षक देवेन्द्र भारती,महिला कांस्टेबल शाहीन आरा,होमगार्ड यशपाल।
प्रकरण-2
इसी प्रकार थाना थराली पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या बीएनएस से संबंधित 17 वर्षीय नाबालिग की तलाश हेतु विशेष टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा पतारसी-सुरागरसी करते हुए जनपद चमोली क्षेत्र में सघन खोज अभियान चलाया गया।परिणामस्वरूप दिनांक 14 दिसंबर 2025 को नाबालिग को सकुशल बरामद किया गया।बरामदगी के पश्चात आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कर नाबालिग को उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। पुलिस टीम,अपर उपनिरीक्षक य़शपाल,हेड कांस्टेबल सतेन्द्र,महिला होमगार्ड शिवानी।