नशीली दवाओं का उपयोग समाज के लिए है गंभीर चुनौती: गुहनाथन

नशीली दवाओं का उपयोग समाज के लिए है गंभीर चुनौती: गुहनाथन


हरिद्वार। उत्तराखंड राज्य सेवा विधिक प्राधिकरण नैनीताल एवं जिला सेवा विधिक प्राधिकरण हरिद्वार के संयुक्त तत्वाधान में कोर कॉलेज हरिद्वार में नशा मुक्त अभियान के तहत बहुउद्देश्यीय विधिक सेवा एवं जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मुख्य न्यायाधीश उच्च न्यायालय नैनीताल गुहनाथन नरेंद्र और विशेष अतिथि न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।


मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति गुहनाथन ने बच्चों के उत्साहपूर्ण प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि नशीली दवाओं का उपयोग समाज की गंभीर चुनौती है। उन्होंने नवीनतम आंकड़े साझा किए और कहा कि पिछले तीन वर्षों में कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने 3451 मामले दर्ज किए, 4394 लोगों की गिरफ्तारी हुई और 208 करोड़ रुपए मूल्य की नशीली दवाओं की जब्ती की गई। उन्होंने शिक्षण संस्थानों से छात्र जागरूकता कार्यक्रम चलाने की अपील की।
न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल ने कहा कि ड्रग अवेयरनेस एवं वेलनेस नेविगेशन स्कीम 2025 युवाओं के सुरक्षित भविष्य और समाज के स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण और सहयोगी संस्थाओं के प्रयासों की सराहना की।
शिविर में कोर कॉलेज के छात्रों ने नुक्कड़ नाटक और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जबकि स्वामी अजरानंद अंध विद्यालय के छात्रों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। जिला प्रशासन ने विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के स्टाल लगाए, जिनका मुख्य न्यायाधीश एवं अतिथियों द्वारा निरीक्षण किया गया और लाभार्थियों को चेक तथा दिव्यांगों को व्हीलचेयर वितरित किए गए। इस मौके पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, रजिस्ट्रार जनरल उत्तराखंड उच्च न्यायालय योगेश कुमार गुप्ता, जिला जज हरिद्वार नरेंद्र दत्त, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोभाल सहित अधिकारी, बार एसोसिएशन के पदाधिकारी, छात्र-छात्राएं और जन समूह उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *