विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
श्रीनगर गढ़वाल। विकासखंड खिर्सू के सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं द्वारा बढ़ती नशे की प्रवृत्ति, पॉक्सो एवं साइबर अपराध, मादक द्रव्यों के निषेध विषय पर विकासखंड स्तरीय भाषण प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन मार्शल पब्लिक स्कूल श्रीनगर के सभागार में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ बीआरसी समन्वयक मुकेश काला, विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रिया सबरवाल एवं जैलेश सबरवाल द्वारा किया गया। भाषण प्रतियोगिता में रश्मि चन्दोला, होमजा, हर्षिता पाण्डे, राधिका, अदिति, अनुराग डिमरी, प्रियाजुल, मोनिका एवं इशिका चौहान ने विभिन्न बिंदुओं पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में सीआरसी डांग संजय नौडियाल, जयदयाल चौहान, विपिन गौतम, महेश गिरी आदि उपस्थित रहे।
ये रहे विजेता
भाषण प्रतियोगिता
प्रथम-अदिति गौतम (सेंट थेरेसॉस)
द्वितीय-होमजा (परिष्कारम पब्लिक स्कूल)
तृतीय-अनुराग डिमरी (जयदयाल संस्कृत विद्यालय)
निबंध प्रतियोगिता
प्रथम-संस्कृति (भगवती मैमोरियल पब्लिक स्कूल)
द्वितीय-सक्षम प्रसाद (जयदयाल संस्कृत विद्यालय)
तृतीय-गौरी गैरोला (गुरु राम राय विद्यालय)
क्विज प्रतियोगिता
प्रथम-श्रवण (सेंट थेरेसॉस)
द्वितीय-वान्या (मार्शल पब्लिक स्कूल)
तृतीय-अनुभव नौटियाल (गुरु राम राय विद्यालय) व राहुल भट्ट (भगवती मैमोरियल पब्लिक स्कूल)