चरस के साथ ड्रग्स तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे
पौड़ी। थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला संतोष पैथवाल के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा स्वर्गाश्रम टैक्सी स्टैंड से लगे आम के बगीचे में एक ड्रग पैडलर को पौने किलो अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम राजेश मिश्रा निवासी ग्राम अहिरौली मिश्र थाना तमकुशी जिला कुशीनगर उ.प्र बताया। बताया कि वह अवैध चरस को बीते हफ्ते ही वीरगंज जिला बेतिया बिहार क्षेत्र से खरीदकर लाया था और बरामद चरस को वह ऋषिकेश ओर हरिद्वार क्षेत्र में स्थानीय स्तर पर ऊंचे दाम में देशी विदेशी पर्यटकों के साथ ही सन्यासी बाबाओं को सप्लाई करता था। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल, उप.निरी उत्तम रमोला, हेड का.सुवर्धन, पंकज, सुनील और पीआरडी जवान विमल बिष्ट शामिल रहे।