हमारे संवाददाता 05 जनवरी 2025
उत्तराखंड प्रहरी
लक्सर कोतवाली क्षेत्र में लक्सर पुलिस ने नशे के इंजेक्शनों व कैप्सूल, टैबलेट सहित कोडिंन सिरप की बोतलो की खेप के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपित के पास बड़ी संख्या में नशे के इंजेक्शन, टैबलेट,सिरप भी बरामद किया गया है।उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान 2025” को साकार करने के लिये जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (स्मैक/ चरस/ गांजा व अवैध शराब आदि) तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा जनपद के सभी कोतवाली/थानो के प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को लगातार निर्देशित किया जा रहा है ।नशा मुक्ति अभियान को सफल बनाने के लिए लक्सर कोतवाली पुलिस चेकिंग अभियान पर थी। इसी दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति नाहिद को भूरनी तिराहे के पास से नाहिद नाम के व्यक्ति को अवैध 95 इन्जेक्शन (Tramadol hydrochloride Injection 100 mg/2 ml) कुल मात्रा 190 ml तथा डाईक्लोमाईन हाईड्रो क्लोराइड के 167 कैप्सूल व अल्प्राजोलाम की 90 टेबलेट्स तथा ट्रीपोलीडाईन हाईड्रो क्लौराइड कोडीन फोसफेट सिरप की 20 बोतलों के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपित नाहिद पुत्र सहीद निवासी किशनपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार बताया कि उक्त नशीले पदार्थ को नशा तस्कराें से सस्ते दामों में इंजेक्शन खरीदकर उन्हें अपने मेडिकल स्टोर पर मंहगें दामाें पर बेचता था। बीते है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।