3.29 ग्राम गांजे के साथ नशा तस्कर दबोचा

देहरादून। मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त 22 वर्षीय ललटू कुमार को दून पुलिस ने विद्या विहार क्षेत्र से 3 किलो 291 ग्राम अवैध गांजा सहित गिरफ्तार किया। आरोपी निजी शिक्षण संस्थान का छात्र था और जल्दी पैसा कमाने के लालच में स्थानीय नशेडियों, छात्रों एवं मजदूरों को गांजा बेचने की फिराक में था। एसएसपी देहरादून के निर्देशानुसार थाना सेलाकुई पुलिस टीम ने सघन चेकिंग अभियान के तहत अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध धारा 8/20/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। पूछताछ में आरोपी ने तरुण यादव निवासी बिहार से गांजा खरीदने की बात स्वीकार की, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। पुलिस टीम में उ.नि. पी.डी. भट्ट, व0उ0नि0 जितेंद्र कुमार; हे0कां0 महेंद्र सिंह, नीरज शुक्ला; कां0 प्रवीण आदि शामिल थे।