01 किलो 181 ग्राम अवैध गांजे के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार

देहरादून। कोतवाली ऋषिकेश पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने रात्रि गश्त एवं चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर मंसा देवी पुलिया के पास से आरोपी भोला पुत्र चन्नु साहनी निवासी झुग्गी बस्ती मायाकुण्ड, थाना ऋषिकेश को पकड़ा। आरोपी के कब्जे से 01 किलो 181 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज किया है। कार्रवाई करने वाली टीम में उपनिरीक्षक विनेश कुमार सहित चार पुलिसकर्मी शामिल रहे।

स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार
उत्तरकाशी। बड़कोट थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान कृष्णखड्ड तुनालका क्षेत्र से अंशुमान शाह नामक युवक को 2.51 ग्राम अवैध स्मैक (हेरोइन) के साथ गिरफ्तार किया। बरामद स्मैक की कीमत लगभग 80 हजार रुपये बताई गई है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है। पुलिस टीम में उ.नि. भूपेंद्र सिंह रावत, कानि. गौरव सिंह रावत व कानि. जयदेव सरियाल शामिल रहे।