वाहनों की सघन चेकिंग में बरामद हुए नशीले कैप्सूल

हरिद्वार। नशा मुक्ति देवभूमि 2025 अभियान के तहत लक्सर पुलिस ने मंगलवार को बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों की सघन चेकिंग की, जिसकी निगरानी स्वयं सीओ नताशा सिंह ने की। पुलिस टीमों ने हाईवे पर संदिग्ध वाहनों की तलाशी लेते हुए दो नशा कारोबारियों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से 300 ट्रामाडोल कैप्सूल बरामद हुए। सीओ ने बताया कि जागरूकता कार्यक्रम भी लगातार चल रहे हैं और समाज की भागीदारी बेहद महत्वपूर्ण है। पकड़े गए आरोपियों की अवैध संपत्ति की जांच जारी है।