लाखों की ज्वैलरी बरामद
देहरादून। थाना सेलाकुई पुलिस ने चोरी की बड़ी वारदात का खुलासा करते हुए तीन नशेड़ी चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से करीब ढाई लाख की ज्वैलरी समेत लैपटॉप और टीवी बरामद हुआ है।
घटना 12 अगस्त की है, जब शशांक गुरुंग निवासी भाऊवाला ने घर से ज्वैलरी व अन्य सामान चोरी होने की रिपोर्ट दी थी। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए महज़ छह दिन में केस सुलझा लिया। थानाध्यक्ष उनि. पी.डी. भट्ट के नेतृत्व में गठित टीम ने गश्त व चेकिंग के दौरान तीन संदिग्ध युवकों को पकड़ा। पूछताछ में उन्होंने चोरी की वारदात कबूल कर दी। पुलिस के अनुसार, तीनों अभियुक्त नशे के आदी हैं और नशे की पूर्ति के लिए चोरी को अंजाम देते थे। मामले में पुलिस ने सूर्य प्रताप (21), निवासी निगम रोड, सेलाकुई, गौरव सिंह, निवासी पिथौरागढ़ (दिल्ली में शेफ), अंकित पवार (19), निवासी पटेल नगर गिरफ्तार किया। पुलिस टीम में उ.नि. पी.डी. भट्ट, उ.नि. अनित कुमार, अ.उ.नि. भारत सिंह, कां. बृजेश, उपेंद्र भंडारी, जितेंद्र, आशीष आदि शामिल थे।