चेकिंग अभियान चलाकर काटे वाहनों के चालन

देहरादून। कुल्हाल चेक पोस्ट (अंतर्राज्य सीमा) पर कोतवाली विकासनगर पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान लगभग 200 वाहनों और 500 व्यक्तियों की जांच की गई। दोषपूर्ण नंबर प्लेट एवं काली फिल्म के उपयोग पर 8 वाहनों के चालान करते हुए 4000 रुपये का समन शुल्क वसूला गया। पुलिस द्वारा ऐसे चौकिंग अभियान निरंतर जारी हैं ताकि आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके और आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित हो।