शराब पीकर वाहन चलाने पर चालक गिरफ्तार, वाहन सीज़
श्रीनगर गढ़वाल। कोतवाली श्रीनगर पुलिस ने मंगलवार को सघन चेकिंग अभियान चलाकर शराब पीकर वाहन चलाने वाले पाँच चालकों को गिरफ्तार कर उनके वाहनों को सीज़ किया। यह कार्रवाई मोटर वाहन अधिनियम की धारा 185 के तहत की गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी श्रीनगर अनुज कुमार व प्रभारी निरीक्षक जयपाल सिंह नेगी के नेतृत्व में चौकी बाजार, श्रीकोट और कलियासौड में अभियान चलाया गया। गिरफ्तार चालकों में संत राम (यूके-07-सीबी-9111), अब्बल सिंह (यूके-14-सीए-2686), शेर सिंह (यूके-12 एफ-1991), मयंक सेमवाल (यूके-07-डीटी-6290) और शिवम जुयाल (यूके-11-सीए -2444) शामिल हैं। सभी के विरुद्ध चालान कर वैधानिक कार्रवाई की गई।