शराबी चालकों व असामाजिक तत्वों की उतारी खुमारी
DESK THE CITY NEWS
लक्सर। क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से लक्सर पुलिस ने ऑपरेशन लगाम के तहत चलाए गए विशेष अभियान के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वालों, सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंग करने वालों और अन्य असामाजिक तत्वों की खुमारी उतारी।
लक्सर कोतवाली पुलिस का यह अभियान न केवल क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए है, बल्कि युवाओं को रैश ड्राइविंग और नशे की लत जैसी खतरनाक प्रवृत्तियों से दूर रखने का एक सशक्त प्रयास भी है। पुलिस प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे कानून का पालन करें और किसी भी आपत्तिजनक गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें जिससे समाज में शांति और सुरक्षा का वातावरण बना रहे।