यात्रियों के साथ मारपीट पर डॉ. विशाल गर्ग ने जताई कड़ी नाराज़गी

हरिद्वार। प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष डॉ. विशाल गर्ग ने रोड़ी बेलवाला में यात्रियों के साथ हुई मारपीट और अभद्रता की घटना पर गहरी नाराज़गी व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले यात्रियों की सुरक्षा हमारी नैतिक जिम्मेदारी है, ऐसे लोगों के साथ मारपीट करना अत्यंत शर्मनाक और निंदनीय है।
डॉ. गर्ग ने कहा कि हरिद्वार का व्यापार बड़ी संख्या में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं और यात्रियों पर निर्भर है। ऐसी घटनाएँ न केवल व्यापार को प्रभावित करती हैं बल्कि पूरे व्यापारी समाज की छवि को भी धूमिल करती हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति हुई तो जिम्मेदार लोगों के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कहा कि कुछ तत्व व्यापारियों को बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि भविष्य में कोई भी इस प्रकार की हरकत करने का साहस न कर सके।