डा0 उषा झा रेणू कृत काव्य संग्रह ‘छंद प्रभा’ का हुआ विमोचन
DESK THE CITY NEWS
हरिद्वार/ देहरादून। हिन्दी साहित्य समिति एवं राष्ट्रीय कवि संगम देहरादून के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित डा0 उषा झा रेणू कृत काव्य संग्रह ‘छंद प्रभा’ का विमोचन मुख्य अतिथि ऋतु खंडूड़ी भूषण अध्यक्ष विधानसभा उत्तराखंड ने किया।
इस मौके पर ऋतु खंडूरी ने कहा कि एक महिला कवियित्री द्वारा बहुत ही उत्कृष्ट रचना की गई है। इसमें समाज के हर पहलुओं को छुआ गया है। सामाजिक विसंगतियां, प्रकृति प्रेम, नारी उत्थान, पहाड़ों से पलायन, भक्ति प्रेम आदि पर आधारित रचनाएं दिल को छूने वाली हैं। इस मौके पर कवि असीम शुक्ल, डा. राम विनय सिंह, डा. सुधा रानी पांडेय, कुलपति डॉक्टर सुरेखा डंगवाल आदि उपस्थित थे।