कुशल राजनीतिज्ञ, विद्वान और स्पष्टवादी नेता थे डा. श्यामा प्रसाद: मुख्यमंत्री

कुशल राजनीतिज्ञ, विद्वान और स्पष्टवादी नेता थे डा. श्यामा प्रसाद: मुख्यमंत्री

 

DESK THE CITY NEWS

देहरादून।  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में शिक्षाविद् व चिन्तक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी  की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि शिक्षाविद्, चिन्तक और भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी एक कुशल राजनीतिज्ञ, विद्वान और स्पष्टवादी नेता थे। राष्ट्र निर्माण में उनका अमूल्य योगदान अविस्मरणीय है। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के विचार हमें सदैव राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करते रहेंगे।

 

चेयरमैन व डायरेक्टरों का किया सम्मान

हरिद्वार। भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जिला कार्यालय पर जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान पदाधिकारियों ने लक्सर और ज्वालापुर गन्ना समिति के नवनियुक्त चेयरमैन और डायरेक्टरों को सम्मानित किया।
इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि कश्मीर हमारे देश का अभिन्न अंग था। नेहरू के साथ कांग्रेस की सरकारों ने कभी भी दो कानूनों को खत्म करने का काम नहीं किया, लेकिन प्रधानमंदी नरेंद्र मोदी ने अनुच्छेद 370 खत्म करके श्री मुखर्जी का सपना पूरा करने का काम किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा, दर्जाधारी डॉ जयपाल सिंह चौहान, सुनील सैनी, संदीप गोयल, चेयरमैन राजीव शर्मा, संजय गुप्ता आदि उपस्थित थे।

भाजपा ने इनका किया सम्मान

लक्सर समिति के चेयरमैन अनुराग चौधरी, वाइस चेयरमैन सर्वेश देवी, डायरेकटर यशवीर सैनी, नितिन गुप्ता, देवेंद्र सिंह, ज्वालापुर समिति के चेयरमैन ममता चौहान, वाइस चेयरमैन विशेष चौहान, दिनेश चौहान, गुरबाज सिंह, मनोज चौहान, राजेंद्र सिंह, शिवानी चौहान, जयद्रथ, जगबीर सिंह, मंडल अध्यक्ष विवेक चौहान, सत्यकुमार चौधरी आदि का सम्मान किया गया।

डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को अर्पित किए श्रद्धासुमन

उत्तरकाशी। रविवार को जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर ज्ञानसू स्थित भाजपा कार्यालय में श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि आजादी के बाद जो प्रखर राष्ट्रवाद का बीज डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने रोपा था वह आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विशाल वृक्ष बनकर राष्ट्रवाद की विचारधारा को सहेज और आगे बढ़ा रहा है। इस अवसर पर दर्जाधारी रामसुंदर नौटियाल, भाजपा अध्यक्ष नागेंद्र सिंह चौहान, हरीश डंगवाल, महावीर सिंह नेगी, विनोद नेगी, गौतम रावत, धीरेन्द्र रावत, भुपेश रावत आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *