डॉ. शिवानी को मिला विजिटिंग साइंटिस्ट अवार्ड
उत्तरकाशी। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय, टिहरी परिसर की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. शिवानी उनियाल को भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी विजिटिंग साइंटिस्ट अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया। इस सम्मान के तहत वे आईआईटी रुड़की में एक माह तक पर्यावरणीय जैव-प्रौद्योगिकी और सतत विकास विषय पर शोध कार्य करेंगी। विश्वविद्यालय परिवार ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि प्रदेश के वैज्ञानिक शोध को नई दिशा देगी।