सहकारी समितियों पर जीएसटी दर युक्तिसंगतकरण के प्रभाव पर डॉ. नरेश बंसल ने दिए जवाब

सहकारी समितियों पर जीएसटी दर युक्तिसंगतकरण के प्रभाव पर डॉ. नरेश बंसल ने दिए जवाब


देहरादून। भाजपा राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद डा. नरेश बंसल ने सदन में सहकारी समितियों पर हाल ही में किए गए जीएसटी दर संशोधन के प्रभावों के बारे में प्रश्न किया। केन्द्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बताया कि डेयरी, खाद्य प्रसंस्करण, कृषि एवं ग्रामीण उद्यम क्षेत्र की सहकारी समितियों पर जीएसटी दर युक्तिसंगत करने के लिए कई संशोधन किए गए हैं।
डेयरी क्षेत्र दूध और पनीर पर जीएसटी शून्य किया गया, जबकि मक्खन, घी, चीज आदि पर 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया। इससे डेयरी उत्पादों की कीमतों में कमी आएगी, मांग बढ़ेगी और राजस्व में वृद्धि होगी। खाद्य प्रसंस्करण अधिकांश खाद्य उत्पादों पर जीएसटी 12/18 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत किया गया, जिससे सहकारी समितियों के राजस्व में वृद्धि और उत्पादों की मांग बढ़ेगी। कृषि एवं ग्रामीण उद्यम उर्वरक, जैव कीटनाशक और 1800 सीसी से कम क्षमता वाले ट्रैक्टर पर जीएसटी घटाकर 5 प्रतिशत किया गया। इससे लागत कम होगी, किफायती सामग्री उपलब्ध होगी और छोटे किसानों एवं किसान उत्पादक संगठनों को लाभ मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *