उत्पाद शर्त पूरी न होने पर उपभोक्ता फोरम की लें शरण: डॉ. मनु शिवपुरी

उत्पाद शर्त पूरी न होने पर उपभोक्ता फोरम की लें शरण: डॉ. मनु शिवपुरी
 
उत्तराखंड प्रहरी ब्यूरो / जोगेंद्र सिंह मावी,
हरिद्वार। राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर होटल मारवाड़ी निवास मोती बाजार में अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन की ओर से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व संगठन के हरिद्वार प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनु शिवपुरी ने किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव सुनील दौराईया मुख्य अतिथि थे।
डॉ. शिवपुरी ने व्यापार मंडल से अपील की कि उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता के उत्पाद, स्वच्छ भोजन और प्रसाद उपलब्ध कराया जाए। जिला अध्यक्ष संजीव बालियान ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति उपभोक्ता है और ठगी से बचने के लिए अपने अधिकारों से अवगत रहें। कोषाध्यक्ष आकाश भारद्वाज और अन्य वक्ताओं ने व्यापारियों की जिम्मेदारी और उपभोक्ता जागरूकता पर जोर दिया। कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यों ने खराब वस्तु मिलने पर शिकायत दर्ज कराने और उपभोक्ता अधिकारों के प्रति सतर्क रहने का संकल्प लिया। राजेश खुराना, प्रभा दौराईया, साहित्यकार अभिनंदन गुप्ता और अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *