आपदा से क्षतिग्रस्त विद्यालयों का शीघ्र पुनर्निर्माण हो: डॉ. धन सिंह
देहरादून/श्रीनगर गढ़वाल। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि हाल की प्राकृतिक आपदा से क्षतिग्रस्त विद्यालयों का विस्तृत आगणन (एस्टिमेट) पांच दिन के भीतर तैयार कर शिक्षा महानिदेशालय को भेजा जाए। उन्होंने कहा कि विद्यालय भवनों, दीवारों, छतों, प्रांगण व बाउंड्रीवॉल आदि के पुनर्निर्माण व मरम्मत कार्य को सर्वाेच्च प्राथमिकता दी जाएगी और इसके लिए आपदा मोचन निधि से धन उपलब्ध कराया जाएगा। जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त धनराशि भी स्वीकृत की जाएगी।
समीक्षा बैठक में डॉ. रावत ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सभी विद्यालयों में ‘सेवा पखवाड़ा’ मनाया जाएगा। इसके अंतर्गत विशेष स्वच्छता अभियान, पर्यावरण संरक्षण, नशामुक्ति रैलियां, डिजिटल शिक्षा के प्रचार-प्रसार और विद्यार्थियों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने सभी जनपदों के मुख्य शिक्षा अधिकारियों को इन कार्यक्रमों की निगरानी और फॉलोअप सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में सचिव विद्यालयी शिक्षा रविनाथ रमन, निदेशक डॉ. मुकुल सती और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।