डॉ. सीएमएस रावत अब हरिद्वार मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य

डॉ. सीएमएस रावत अब हरिद्वार मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य


श्रीनगर गढ़वाल। वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में 9 वर्ष प्राचार्य रहे वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. सीएमएस रावत ने कॉलेज और बेस अस्पताल को नई पहचान दी। उनके कार्यकाल में एमबीबीएस सीटें 100 से बढ़कर 150 हुईं, 53 पीजी सीटें स्वीकृत हुईं और 44 सुपरस्पेशलिस्ट पद मिले। अस्पताल में आधुनिक उपकरण, 80 वेंटिलेटर, हाईटेक सीटी स्कैन, एमआरआई, आईसीयू बैड, डायलिसिस यूनिट, आरटीपीसीआर लैब व अन्य सुविधाएं जोड़ी गईं। पैरामेडिकल सत्र की शुरुआत, पीजी डिप्लोमा कोर्स, ऑनलाइन कक्षाएं और राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम आयोजित हुए। करीब 250 अस्थाई कर्मियों का मानदेय दोगुना हुआ। अब डॉ. रावत हरिद्वार मेडिकल कॉलेज के नियमित प्राचार्य के रूप में कार्यभार संभालेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *