डॉ. आशुतोष सयाना बने श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के नियमित प्राचार्य
श्रीनगर गढ़वाल। उत्तराखण्ड शासन ने डॉ. आशुतोष सयाना को राजकीय मेडिकल कॉलेज, श्रीनगर का नियमित प्राचार्य नियुक्त कर दिया है। इससे पूर्व वे अतिरिक्त प्रभार के रूप में कार्यरत थे। डॉ. सयाना इससे पहले दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य (2019-2024) और चिकित्सा शिक्षा विभाग के निदेशक (2015 से) रह चुके हैं। प्राचार्य ने कहा, “गढ़वाल क्षेत्र को बेहतर चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराना और श्रीनगर मेडिकल कॉलेज को देश के श्रेष्ठ संस्थानों में शामिल करना मेरा संकल्प है।”