छठ पूजा पर अवकाश को लेकर संशय, प्रशासन ने नहीं घोषित की छुट्टी

छठ पूजा पर अवकाश को लेकर संशय, प्रशासन ने नहीं घोषित की छुट्टी
हरिद्वार। आज 28 अक्टूबर, मंगलवार को लोक आस्था का महापर्व छठ बड़ी श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया जाएगा। पर्व को लेकर जिले में व्यापक तैयारियां की गई हैं, लेकिन छठ पर सरकारी अवकाश को लेकर  संशय बरकरार रहा। देर रात तक प्रशासन और शासन की ओर से कोई आधिकारिक अवकाश घोषित नहीं किया गया, जिसके चलते कर्मचारियों और आम लोगों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है।
हालांकि शिक्षा विभाग से जुड़े इंटरमीडिएट कॉलेजों में छठ पर्व पर आज अवकाश रहेगा। स्कूल प्रबंधन ने सोमवार को ही छुट्टी की घोषणा करते हुए आदेश जारी कर दिए। इससे शिक्षकों और छात्र-छात्राओं को राहत मिली है।
छठ पूजा को लेकर गंगा तटों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। आज शाम डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया जाएगा, जबकि कल सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत संपन्न होगा। हरिद्वार में बिहार, झारखंड और पूर्वांचल से जुड़े हजारों श्रद्धालु रहते हैं, ऐसे में आज शहर के विभिन्न घाटों पर बड़ी संख्या में भीड़ जुटने की संभावना है। महिलाएं 36 घंटे का निर्जला व्रत रखकर सूर्य देव और छठी मैया की पूजा करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *